Menu Close

State Insurance (SI) | SI Rule | SI Slab

Premium rates declared by the government vide letter No. F. 13(21) FD/Revenue/76- Part. Dated 13.03.2020

Pay Slab and Premium Rates

S. No.BasicSI Slab on March 2018SI Slab as on March 2020
1Upto Rs. 22000/-Rs.500/-Rs.800/-
2Rs. 22001/- to Rs. 28500/-Rs.700/-Rs.1200/-
3Rs.28501/- to Rs. 46500/-Rs.1300/-Rs.2200/-
4Rs. 46501/- to 72000/-Rs.1800/-Rs.3000/-
5Above Rs. 72000/-Rs.3000/-Rs.5000/-
6MaximumRs.4000/-Rs.7000/-
  • राज्य बीमा कटौती ( State Insurance Deduction ) बढ़ाने के सम्बन्ध में 55 वर्ष की गणना किस प्रकार करेंगे ?

राज्य बीमा विभाग के नियमानुसार राज्य बीमा की कटौती बढ़ाने के लिए आगामी एक अप्रैल को 55 वर्ष से अधिक आयु नही होनी चाहिए,  अर्थात 1/4/2020 को यदि कार्मिक की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक हो जाती है तो उसकी कटौती यथावत रहेगी और कटौती में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नही होगी क्योंकि 55 वर्ष की आयु के पश्चात बीमा विभाग कोई रिस्क कवर नही करता है।

  • जिनका प्रोबेशन 28 मार्च 2020 को कम्पलीट हो रहा है उसकी State Insurance की कटौती का क्या होगा ?

जिनके पहली बार SI की कटौती हो रही है वह मार्च 20 से ही होगी, परन्तु जिनका प्रोबेशन मार्च 2020 या इससे पहले ही पूरा हो रहा है ऐसे कार्मिको का पहले स्थाईकरण आदेश जारी होगा फिर DDO वेतन निर्धारण करेंगें, उसके बाद नए वेतन के अनुसार जो एरियर बनेगा उसमे से राज्य बीमा की पहली कटौती मार्च 20 से की जा सकती है। Rajasthan State Insurance Rule

  • राज्य बीमा की कटौती बाबत आवश्यक सूचना ( SI Rules )
  1. सरकार द्वारा बढ़ाई गई कटौती यदि स्लैब के अनुसार बढानी है तो कोई घोषणा पत्र सबमिट नही करना है।
  2. कार्मिक अपनी इच्छा से आगे की एक स्टेप या दो स्टेप बढ़ाना चाहते है तो SSO-ID से Further Contract ( अधिक घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करना होगा।
  3. जिनकी मार्च 20 में पहली बार SI की कटौती हो रही हैं वे अपनी SSO-ID से First Declaration ( प्रथम घोषणा पत्र ) ऑन लाइन सबमिट करे यदि कार्मिक चाहे तो एक या दो स्टेप आगे की कटौती भी करवा सकते है। Rajasthan State Insurance Rule

Note : 

  1. एक अप्रैल 20 को जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो रही है उनकी SI की कटौती यथावत रहेगी उनके किसी भी प्रकार से कटौती में वृद्धि नही होगी.
  2. SIPF पोर्टल पर नए आदेशानुसार कटौती की नई दरें अपडेट होने पर उसके अनुसार ही ऑनलाइन घोषणा पत्र सबमिट करे.
  3. यदि पूर्व में पुरानी दर से SIPF पोर्टल में घोषणा पत्र SUBMIT कर दिया है तो DDO अथवा State Insurance and Provident Fund Office से  जहां पेंडिंग है वहां से उसे रिजेक्ट करावे एवं पुनः नई दर के अनुसार घोषणा पत्र सबमिट करे। Rajasthan State Insurance Rule
  • बीमा पालिसी पर लोन स्वीकृति 
  1. बीमादार द्वारा लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने पर समर्पण मूल्य मय अर्जित बोनस के 90% की सीमा तक लोन प्राप्ति का हक़दार होगा.
  2. लोन 60 समान मासिक किश्तों या बीमित व्यक्ति के अनुरोध पर कम किश्तों में कटौती की जावेगी. किश्ते लोन आहरण करने के प्रथम माह के वेतन से प्रारम्भ होगी.
  3. लोन पर 8.5% साधारण ब्याज मूल लोन चुकाने के बाद 10 समान किश्तों में वसूल किया जावेगा.
  4. पालिसी पर अगला लोन तब तक स्वीकार नहीं किया जावेगा, जब तक पूर्व लोन को स्वीकृत किये 2 वर्ष पूर्ण न हो जावे तथा पूर्व लोन वसूल न हो जावे.  

Loan Interest Rates                                SI Interest Calculator

YearRate of Interest
UP TO 18-Sep-19856.0%
19-Sep-8510.0%
1-Apr-9812.0%
1-Apr-029.5%
10-May-048.5%

राज्य बीमा का मासिक स्टेटमेंट डाउनलोड करने का प्रोसेस

राज्य बीमा लोन आवेदन करने का प्रोसेस